एकल के साथ है डिशटीवी
डिशटीवी ना सिर्फ भारत के, बल्कि पूरे विश्व के बड़े एंटरटेनमेंट सर्विस प्रोवाइडरों में से एक है. जो कि देश के हर हिस्से में अपनी मौजूदगी के साथ 25 लाख से भी ज़्यादा घरों तक एंटरटेनमेंट पहुंचा रहा है. हमारा मानना है किकिसी भी देश के बच्चे ही वहाँ का भविष्य होते हैं, और उन बच्चों की 100 प्रतिशत साक्षरता सुनिश्चित करने में अपना योगदान देने से बड़ी ख़ुशी कोई और हो ही नहीं सकती। ऐसे में देश की लाखों ज़िन्दगियों तक एंटरटेनमेंट और इन्फॉर्मेशन पहुंचाने वाले, देश के सबसे बड़े एंटरटेनमेंट सर्विस प्रोवाइडर होने के नाते हम साथ खड़े हैं एकल भारत के साथ. जो कि हर किसी को शिक्षा का अधिकार दिलाने का अभियान चला रहे हैं. एकल के इस अभियान का अभिन्न हिस्सा बनकर देश के विकास में अपना योगदान देने के लिए डिशटीवी जुड़ चुका है भारत लोक शिक्षा परिषद् के साथ.