DishTV with Ekal Vidyalaya | Support Ekal Bharat Mission with DishTV
Recharge, Manage your Account & Explore Exciting Offers!
close
DTH India, Digital TV, DTH Services| Dish TV

एकल के साथ है डिशटीवी

डिशटीवी ना सिर्फ भारत के, बल्कि पूरे विश्व के बड़े एंटरटेनमेंट सर्विस प्रोवाइडरों में से एक है. जो कि देश के हर हिस्से में अपनी मौजूदगी के साथ 25 लाख से भी ज़्यादा घरों तक एंटरटेनमेंट पहुंचा रहा है. हमारा मानना है किकिसी भी देश के बच्चे ही वहाँ का भविष्य होते हैं, और उन बच्चों की 100 प्रतिशत साक्षरता सुनिश्चित करने में अपना योगदान देने से बड़ी ख़ुशी कोई और हो ही नहीं सकती। ऐसे में देश की लाखों ज़िन्दगियों तक एंटरटेनमेंट और इन्फॉर्मेशन पहुंचाने वाले, देश के सबसे बड़े एंटरटेनमेंट सर्विस प्रोवाइडर होने के नाते हम साथ खड़े हैं एकल भारत के साथ. जो कि हर किसी को शिक्षा का अधिकार दिलाने का अभियान चला रहे हैं. एकल के इस अभियान का अभिन्न हिस्सा बनकर देश के विकास में अपना योगदान देने के लिए डिशटीवी जुड़ चुका है भारत लोक शिक्षा परिषद् के साथ.

शामिल 25672841योगदानकर्ता के कारण

आप किस तरह

एक ज़िम्मेदार कॉर्पोरेट समूह होने के कारण हमें इस बात की बेहद ख़ुशी है कि हम अपने लाखों सब्सक्राइबर्स के माध्यम से इस अभियान को और भी सशक्त बनाने में जुटे हुए हैं. इसीलिए जब भी कोई उपभोक्ता समय पर अपना डिशटीवी रिचार्ज कराता है, तो उस धनराशि का कुछ हिस्सा बच्चों की शिक्षा के लिए जाता है.

ऑन-टाइम रिचार्ज कीजिये, एक बच्चे को बेहतर कल दीजिये

जुड़िये डिशटीवी के साथ और एकल भारत अभियान में दीजिये अपना योगदान

रिचार्ज करें